Bakwas News

राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 472 मुकदमें बैंक से संबंधित 381,बिजली के 19,अपराधिक 45, माप-तौल एवं नीलाम पत्र वाद के 27 मामलों का निष्पादन।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सासाराम रोहतास के निर्देश पर शनिवार को बिक्रमगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ओम सागर ने किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से मुकदमों का त्वरित निपटारा उचित माध्यम से किया जाता है। साथ ही दोनों पक्षों को मानसिक शांति मिलती है। उद्घाटन के मौके पर एस0 श्रीवास्तव मुंसफ बिक्रमगंज, दीपक कुमार सिंह जे0एम0-2 उपस्थित थे। बैंक से संबंधित 381 मुकदमों के निष्पादन से 1 करोड़ 21 लाख 922 रुपए का समझौता हुआ। बिजली से संबंधित 19 वादों का निष्पादन किया गया।जिससे 745661 रुपए प्राप्त हुए। विभिन्न तरह के 45 अपराधिक वादों का निष्पादन किया गया। माप-तौल एवं नीलाम पत्र वाद के 27 मामलों के निष्पादन से 19 लाख 92 हजार 900 रुपये प्राप्त हुए। यानि 472 वादों के निष्पादन से 1 करोड़, 48 लाख, 47 हजार ,783 रुपये का समझौता हुआ। उद्घाटन के मौके पर बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के अध्यक्ष, सचिन, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्रा, अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद अली खान, बब्लू पांडेय, अरविंद कुमार गुप्ता, पूनम कुमारी, सुधीर कुमार ,लोक अदालत कार्यालय प्रभारी देवेंद्र कुमार , पी0एल0वी0 सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment