Bakwas News

हत्यारोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर किया हमला

दिनारा थाना के टोड़ा गांव में 20 अप्रैल को पंकज हत्या कांड का आरोपी योगिंद्र पाण्डेय उर्फ टुन्ना पाण्डेय को पुलिस ने बिक्रमगंज कुरैसी मोहल्ला से गिरफ्तार कर लिया। हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर लगभग 100 की संख्या में लोग गिरफ्तार अभियुक्त टुन्ना पाण्डेय को पुलिस की अभिरक्षा से छुड़ाने के लिए पथराव करने लगे और डीआईयू की वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान गोली बारी भी की गई। अपने बचाव में पुलिस निरीक्षक सह दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने भी एक चक्र गोली चलाई। इसके बाद तो भीड़ भागी, लेकिन भीड़ के सहारे ही टुन्ना पाण्डेय का पुत्र और दिनारा के टोड़ा हत्याकांड का दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा। दिनारा की पुलिस टीम ने उसकी पहचान भी किया। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में 25 नामजद और 70 – 75 अज्ञात लोगों जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि भागने वाला हत्यारोपी रिंटू पाण्डेय उर्फ छोटू पाण्डेय को भी पुलिस गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है।

Leave a Comment