काराकाट नगर पंचायत क्षेत्र के गोडारी स्थित साईं मंदिर का छठा स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है। बता दें कि 26 अप्रैल दिन शनिवार समय दो बजे को साईं मित्र मंडल समिति की ओर से भव्य पालकी भ्रमण निकाली जाएगी। जिसमें काफी संख्या में साई भक्त शामिल होंगे और पालकी यात्रा के साथ समय संध्या पांच बजे को आरती व महाप्रसाद वितरण की जानकारी मिली हैं। साईं भक्तों ने बताया कि हर वर्ष को स्थापना दिवस मनाया जाता है जहां हर वर्ग के भक्तों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस वर्ष भी सभी लोगो स्नेह निमंत्रण दिया गया जिससे भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी।