Bakwas News

गोडारी स्थित साईं मंदिर का मनाया जा रहा है छठा स्थापना दिवस

काराकाट नगर पंचायत क्षेत्र के गोडारी स्थित साईं मंदिर का छठा स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है। बता दें कि 26 अप्रैल दिन शनिवार समय दो बजे को साईं मित्र मंडल समिति की ओर से भव्य पालकी भ्रमण निकाली जाएगी। जिसमें काफी संख्या में साई भक्त शामिल होंगे और पालकी यात्रा के साथ समय संध्या पांच बजे को आरती व महाप्रसाद वितरण की जानकारी मिली हैं। साईं भक्तों ने बताया कि हर वर्ष को स्थापना दिवस मनाया जाता है जहां हर वर्ग के भक्तों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस वर्ष भी सभी लोगो स्नेह निमंत्रण दिया गया जिससे भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment