Bakwas News

बिक्रमगंज में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा भव्य रूप से निकाली गई

भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा सामाजिक एकता, न्याय और समानता के संदेश के साथ नगर के राजीव गाँधी मैदान से चलकर सासाराम रोड, तेंदुनी चौक, डुमरांव रोड, आरा रोड, नासरीगं रोड, थाना चौक होते हुए सासाराम स्थित आंबेडकर छात्रावास पहुंचा। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में काराकाट के विधायक अरुण सिंह, नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व सभापति रबनवाज खान, डा. अरण सिंह, रामचंद्र नट, युवा समाजसेवी रवि भास्कर, समाजसेवी गोल्डन पासवान, मनीष पासवान, अविनाश कुमार, प्रेम कुमार, शिक्षक विश्वजीत कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल थे। सभी ने बाबा साहब के विचारों और योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शोभायात्रा के दौरान डॉ. आंबेडकर के जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को झांकियों और नारों के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया गया। आयोजन में युवाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बाबा साहब के विचार आज भी नई पीढ़ी को प्रेरित कर रहे हैं।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक भाषणों व विचार विमर्श के साथ हुआ, जिसमें सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की अपील की गई।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment