बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा मे अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को हाईसेन्स एजुकेशन कोचिंग संस्थान के द्वारा रविवार को खैरा गांव मे सम्मान समारोह आयोजित कर विभिन्न उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया और छात्र-छात्राओ को जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। सम्मान समारोह मे विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। कोचिंग संस्थान के निदेशक मुकेश कुमार ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा की अच्छे अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम एवं मेहनत का प्रतिफल है। अच्छे अंक लाने वालो मे लक्की कुमारी 444, आशा कुमारी 443, चुलबुल कुमारी 429, प्रीति कुमारी 420, रूबी कुमारी 406, प्रिंस कुमार 385, शबनम खातून 384, किशन कुमार व बबली कुमारी 380, आदर्श कुमार 376, धीरज कुमार 350, श्वेता कुमारी 345 आदि ने अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता के साथ कोचिंग संस्थान का भी नाम रौशन की गयी है। सम्मान समारोह के मौके पर विद्युत विभाग मे कार्यरत आदिल खान, शशि कुमार, शशांक कुमार, राम अवतार, गोविन्द कुमार सिंह, समाजसेवी संतोष सिंह आदि उपस्थित थें।