Bakwas News

हिन्दू नववर्ष उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

काराकाट प्रखंड के काराकाट बाजार पर हिन्दू नववर्ष उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सनातन चेतना मंच के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़क पांडेय और संचालन युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी अमित मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर एस एस के वौद्विक प्रमुख उपेंद्र भाई त्यागी ने सनातन संस्कृति की चर्चा करते हुए लोगों को जागृत करने की आवश्यकता बताई। इनके अलावा कार्यक्रम को पूर्व सांसद महाबली सिंह, विधान पार्षद नवीन कुमार, जदयू के प्रदेश महासचिव आलोक सिंह, सत्येन्द्र राय सहित कई लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को आयोजक मंडल द्वारा फूलों का माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जदयू नेता कुश पांडेय, रवि कुमार भास्कर, मनीष मिश्रा, सुदर्शन प्रसाद वैश्य, रौशन यदुवंशी, रंजन यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment