Bakwas News

द डीपीएस के एक्सीलेंट इलेवन का परिणाम घोषित सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

आर्थिक तंगी अब नहीं बनेगी बाधा, द डिवाइन पब्लिक स्कूल ने इस संकल्प को है साधा। इसी भावना से ओतप्रोत द डिवाइन पब्लिक स्कूल, धावां बिक्रमगंज के प्रांगण में लगातार सातवें वर्ष “एक्सीलेंट इलेवन” परीक्षा के सफल परीक्षार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसी माह की 9 तारीख को एक्सीलेंट इलेवन की परीक्षा आयोजित की गई थी।बुधवार को विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विदित हो कि एक्सीलेंट इलेवन एक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा है जिसका उद्देश्य वैसे मेधावी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको शिक्षित करना है। वर्ष 2016 से ही इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में कक्षा पांचवी में पढ़ने वाले विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं।विद्यार्थी द डिवाइन पब्लिक स्कूल का नियमित छात्र नहीं होना चाहिए। कुल 200 अंकों की परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्न वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक दोनों होते हैं।परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों होता है। कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से ग्यारह सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन करके कक्षा छठी में उनका निःशुल्क नामांकन किया जाता है और कक्षा दसवीं तक उनको निःशुल्क शिक्षित करने का कार्य किया जाता है। अब तक चालीस से ज्यादा निर्धन छात्र-छात्राएं द डिवाइन की इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठा चुके हैं।कार्यक्रम का उद्घाटन द डिवाइन के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने किया। उनके साथ आईआईटियन अमितेश्वर आनंद, प्राचार्य वसंत कुमार दास एवं शिक्षक अखिलेश्वर झा ने मंच साझा किया। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस वर्ष जिन ग्यारह विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ ग्यारह में जगह बनाई उनमें ग्राम-कुरुर, काराकाट के आशीष कुमार पिता जितेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।ग्राम नारायणपुर, पीरो के प्रकाश कुमार पिता शोभनाथ पाल ने द्वितीय तथा मालियाबाग के धीरज रावत पिता स्व.अंजनी कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा प्रिंस कुमार ग्राम-कल्याणपुर, पिता देव कुमार को चौथा प्रियंका कुमारी, पिता अनमोल सिंह ग्राम अमई, हसनबाजार को पांचवा सोनाक्षी कुमारी, पिता कमलेश कुमार धनछुहा, काराकाट को छठा सुशांत शर्मा, पिता संतोष शर्मा, बरुणा, शिवपुर को सातवां अदिति कुमारी पिता अजित कुमार, हसनबाजार को आठवां रंजन कुमार, पिता-प्रमोद सिंह, पडरिया को नवां रजनीश कुमार, पिता शैलेश कुमार, कातर, हसनबाजार को दसवां और विशाल राज, पिता अभय कुमार, अमई, हसन बाजार ने ग्यारहवां स्थान प्राप्त किया।अपनेक्ष संबोधन में द डिवाइन के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सभी सफल परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की उन्होंने बताया कि जब विद्यालय का संचालन प्रारंभ किया। उसी समय से समाज के विपन्न छात्रों के लिए कुछ करने की इच्छा थी।बहुत से मेधावी विद्यार्थी हैं जो इतिहास बनाने की क्षमता रखते हैं लेकिन अर्थाभाव उनकी शिक्षा पूरी करने में सबसे बड़ी बाधा है।एक्सीलेंट इलेवन परीक्षा उनकी उम्मीदों को नए पंख लगा रही है।हम रात-दिन शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। अभिभावकों का विश्वास और आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने द डिवाइन पब्लिक स्कूल की इस कल्याणकारी योजना की जम कर प्रशंसा की। विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया।

Leave a Comment