Bakwas News

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में निकली शोभायात्रा

सोमवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं विराट पुस्तक मेला का शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से बिक्रमगंज के सभी मार्गों से होते हुए काशी घाट पहुंचा । जहां वैदिक विधि विधान से जलभरी का कार्यक्रम काव नदी के पावन तट पर संपन्न हुआ । शोभा यात्रा के क्रम में गायत्री महामंत्र का संगीत छठ धुन में बज रहा था,जो बड़ा ही मनभावन दृश्य उपस्थित कर रहा था । सभी परिजन प्रेरक उद्घोष देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे.. भारत माता की जय …यज्ञ भगवान की जय..गायत्री माता की जय.. वेद भगवान की जय.. ज्ञान जग की ज्योति जलाने हम घर-घर में जाएंगे कर रहे थे । यज्ञ सोमवार से प्रारंभ होकर 27 मार्च तक चलेगा । यज्ञ में सभी कार्यक्रम निःशुल्क कराए जाएंगे । प्रत्येक दिन 5:30 बजे से संगीत एवं प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा । इस यज्ञ में कार्यकर्ता के रूप में वरिष्ठ परिजन हरिद्वार उपाध्याय,जयप्रकाश सिंह, श्रीनाथ सिंह,चितरंजन सिंह,नवीन चंद्र साह,राकेश शर्मा,रामनिवास सिंह, अशोक प्रसाद,शंभू शरण सिंह कश्यप,अखिलेश पांडेय,रमन गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद,सुदर्शन प्रसाद,जितेंद्र सिंह,भगवान सिंह,सुशील उपाध्याय, सुशीला सिंह,सुनैना,कृष्णा देवी,शांति देवी,हीरामणि देवी,कुसुम देवी, बबिता,सुनीता कुमारी,शारदा देवी, किरण सिंह,सुकुमारी देवी,रौशनी कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Comment