Bakwas News

बिना कोई विद्युत कनेक्शन लिए ई-रिक्शा चार्ज करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज, लगा 2.90 लाख जुर्माना

नगर परिषद बिक्रमगंज क्षेत्र मे अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज के नेतृत्व मे एक जाँच दल का गठन कर ई-रिक्शा मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। जेई बिक्रमगंज नवदीप गोयल के द्वारा बताया गया की बिना कोई विद्युत कनेक्शन लिए अवैध रूप से सर्विस तार संयोजित कर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर धनगाई निवासी भरत पाण्डेय पिता-रामानंद पाण्डेय पर 290801 रुपये दंडित राशि लगायी गयी है। जाँच के दौरान ई-रिक्शा चार्ज करने हेतु कोई भी वैध विद्युत कनेक्शन नहीं पायी गई एवं श्री पाण्डेय के परिसर मे मीटर भी अधिष्ठापित नहीं पाया गया। विद्युत सम्बंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात भी नहीं प्रस्तुत की गयी। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा सभी ई-रिक्शा चालक से आग्रह किया गया है की जो भी बिना कनेक्शन लिए अवैध रूप से रिक्शा चार्ज कर रहे हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा जाँच के क्रम मे चोरी करते पाए जाने पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। विद्युत कनेक्शन लेने के लिए सुविधा ऐप्प के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं।

Leave a Comment