पूरे वर्ष भर के इंतजार के बाद शाहाबाद क्षेत्र की चर्चित प्रतियोगिता परीक्षा “एक्सीलेंट इलेवन” का “द डिवाइन पब्लिक स्कूल” के प्रांगण में सफल आयोजन हुआ। जिसमें रोहतास, बक्सर, भभुआ, औरंगाबाद सहित विभिन्न जिला से 1358 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।विदित हो कि सत्र 2016-17 से ही द डिवाइन प्रबंधन द्वारा एक्सीलेंट इलेवन का फॉर्म भरवाया जा रहा है। एक्सीलेंट इलेवन “द डिवाइन पब्लिक स्कूल” की ऐसी कल्याणकारी योजना है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं का उन्नयन है।ऐसे विद्यार्थी जिनके अंदर अपार क्षमता है किंतु अर्थाभाव के कारण उनकी शिक्षा प्रारंभ ही नहीं हो पाती या बीच में ही छूट जाती है उनके लिए यह परीक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस परीक्षा के माध्यम से ग्यारह सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। उन ग्यारह विद्यार्थियों का कक्षा 6 में निःशुल्क नामांकन किया जाता है। कक्षा छठी से लेकर कक्षा दसवीं तक उनको निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। 200 अंकों की परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान और रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में विद्यार्थी अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम से उत्तर दे सकते हैं। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। अब तक 50 से ज्यादा विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इस वर्ष 1358 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस अवसर पर बातचीत के क्रम में विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि सत्र 2016-17 से ही हमलोग एक्सीलेंट इलेवन की परीक्षा आयोजित कर रहे हैं। यह एक कल्याणकारी योजना है जिसने विद्यार्थियों के सपने को नए पंख दिए हैं। यह एक निःस्वार्थ सेवा है जो मेधावी छात्रों का भविष्य संवार रही है।प्रदेश और देश को विकसित बनाना है तो प्रत्येक नागरिक को शिक्षित होना होगा। हमारी यह योजना समाज के हर कोने में शिक्षा की ज्योति जलाने का कार्य कर रही है। अपने अंदर एक संतोष का भाव महसूस करता हूँ। आपसभी को भी इस परीक्षा की जानकारी को फैलाना चाहिए। अगर आपके एक छोटे से प्रयास से कोई गरीब विद्यार्थी पढ़-लिख जाता है तो जीवन भर आपका नाम लेगा। बताते चलें कि इस परीक्षा में पूरे शाहाबाद के अलावा अन्य जिलों से भी परीक्षार्थी भाग लेते हैं। इस वर्ष ग्राम केशठ जिला बक्सर से अंशु पाल पिता विनोद कुमार पाल रेवटिया, बक्सर से प्रिया कुमारी पिता अनिल कुमार सिंह भटौली जिला बक्सर से सुमित कुमार पिता डॉ कुरेश प्रसाद, दानापुर, जिला पटना से सक्षम कुमार पिता रोहित कुमार, ग्राम पचमा, जिला भोजपुर से आदित्य कुमार पिता देव व्रत कुमार आरा से आरुष अनुरंजन पिता अरविंद कुमार सिंह ग्राम तकनपुरा, रोहतास से आदर्श तिवारी पिता धर्मेंद्र तिवारी इत्यादि परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सुबह से ही विद्यालय गेट पर परीक्षार्थी और अभिभावकों की भीड़ देखी गई।अभिभावकों ने अपने ग्राम, प्रखंड, अनुमंडल और प्रदेश की शोभा बढ़ाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में द डिवाइन पब्लिक स्कूल के विचारों और योजनाओं की प्रशंसा की।