इन्दु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज रोहतास में महाविद्यालय संस्थापक पूर्व सांसद तपेश्वर की 34 वीं पुण्यतिथि तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने तपेश्वर बाबू के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।तत्पश्चात तपेश्वर बाबू की कार्य वृत्ति पर प्रकाश डाला गया। सभा की अध्यक्षता डॉ बिनोद कुमार सिंह प्रधानाचार्य ने किया। मुख्य अतिथि प्रो डॉ अलाउद्दीन आजिज़ी, अध्यक्ष स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र, शान्ति प्रसाद जैन कालेज सासाराम, विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक कुमार सिंह, प्रधानाचार्य, राधा सन्ता महाविद्यालय तिलौथू, मुख्य वक्ताओं ने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि तपेश्वर बाबू महिला सशक्तिकरण पर आज से 60 – 70 दशक पूर्व कवायद शुरू कर दी थी। यही नहीं सहकारिता को गांव से शुरू कर देश विदेश एवं अन्तर्राष्ट्रीय जगत में सहकारिता का परचम लहराया यही नहीं किसानों को परम्परागत खेती से ऊपर उठकर आय सृजन के लिए जिस नीति का अवलंबन आज कृषि कवायद शुरू कि थी किसानों को छोटे छोटे ऋण मुर्गी पालन, पशुपालन आदि के माध्यम से लाभान्वित हुए। तपेश्वर बाबू गांव एवं प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल कोपरेटिव बैंक आफ इंडिया अध्यक्ष, कृभको, एनसीडीसी, इफको के निदेशक रहे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल को आपरेटिव एलायंस के शासी निकाय के सदस्य रहे। तपेश्वर बाबू महात्मा गांधी से प्रभावित होकर गांव और किसानों के हित में के लिए योजनाएं बनाई किसानों को शोषण एवं कर्ज से मुक्त करने में सहकारिता से लोन देकर उनके स्थिति में सुधार लाया तपेश्वर बाबू महिला शिक्षा पर विशेष जोर दिया। इनटर प्राचार्य शशि रंजन कुमार,डॉ उदय उदय प्रताप सिंह,डॉ पुष्पा रसिक, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ, विपिन बिहारी, डॉ उपेन्द्र सिंह, दिवाकर पान्डेय, डॉ मनोज, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ उमेश, डॉ निरजा कुमारी, के साथ सभी सम्मानित शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्राए उपस्थित थी।