बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर काराकाट लोकसभा के पूर्व सांसद महाबली सिंह ने बिक्रमगंज के घुसिया खुर्द पंचायत पहुंच विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया। जहां उनके पहुंचते ही भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने एनडीए कार्यकर्ताओं साथ उनका भव्य स्वागत किया। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निरंतर प्रगति यात्रा तहत क्षेत्रों का दौरा कर रहें है। जिसके अंतर्गत वह 19 फरवरी बुधवार को बिक्रमगंज थाना क्षेत्र घुसिया खुर्द पंचायत में नवनिर्मित उत्कर्ष बायो गैस प्लांट का अवलोकन करेंगे। जिनके आगमन तैयारी को लेकर पूर्व सांसद महाबली सिंह ने सोमवार को प्लांट स्थल पर वहां की विधि व्यवस्था सहित सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया। जहां पूर्व सांसद ने एनडीए पार्टी के भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री द्वारा होने वाले उद्घाटन स्थलों पर पहुंच विधि व्यवस्था का सघन जांच किया। उक्त मौके पर पूर्व सांसद व भाजपा महामंत्री ने बताया कि घुसिया खुर्द पंचायत में नवनिर्मित उत्कर्ष बायो गैस प्लांट, पटेल समेकित कृषि फार्म, जन जीवन हरियाली, गौशाला सहित मछली पालन तालाब में मछली छोड़कर मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, सरोज सिंह, जदयू नेता जसीम कुरैशी, नरेंद्र सिंह, परवेज खां, संदीप सम्राट, अभय सिंह, भाजपा सुनील सिंह, अजीत सिंह, ललित मोहन सिंह, नागेश्वर कुशवाहा, मनमोहन तिवारी, बलवंत सिंह, वरुण सिंह, परवीन सिंह, अजय मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थें।