Bakwas News

खेलकूद प्रतियोगिता तीसरे दिन रहा जारी, 14 स्वर्ण पदक प्राप्त कर सरस्वती हाउस शीर्ष पर कायम

द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज के प्रांगण में आयोजित दसवें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोमांच अपने चरम पर रहा।विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपना दम-खम दिखलाया। दिन की शुरुआत सीनियर गर्ल्स के खो-खो मुकाबले में यमुना हाउस की टीम विजेता रही। उसने गंगा हाउस की टीम को 14 के मुकाबले 15 पॉइंट से पराजित करते हुए एक गोल्ड का इजाफा किया। सीनियर बॉयज कबड्डी के मुकाबले में गंगा हाउस और सरस्वती हाउस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मुकाबले में सरस्वती हाउस ने गंगा हाउस की टीम को 37 के मुकाबले 42 पॉइंट से पराजित करते हुए अपनी झोली में एक स्वर्ण पदक का इजाफा किया।जुनियर बॉयज कबड्डी मुकाबला नर्मदा और यमुना हाउस के बीच खेला गया जिसमें नर्मदा हाउस की टीम ने यमुना हाउस की टीम को 25 के मुकाबले 33 पॉइंट से पराजित किया। सीनियर बॉयज खो-खो के मुकाबले में यमुना ने सरस्वती को 19 के मुकाबले 20 अंको से परास्त किया। सीनियर गर्ल्स कबड्डी मुकाबले में सरस्वती हाउस की टीम ने गंगा हाउस की टीम को पराजित किया। गंगा हाउस की सिमरन सिंह और आनंदी कुमारी को बेस्ट रेडर एंड डिफेंडर चुना गया जबकि सरस्वती हाउस की राजनंदिनी और श्रेया कुमारी को बेस्ट रेडर और डिफेंडर चुना गया। सीनियर लड़कों के बैडमिंटन सिंगल मुकाबले में गंगा हाउस के खिलाड़ी ने यमुना हाउस के खिलाड़ी को 16 के मुकाबले 21 अंकों से पराजित करते हुए अपने खाते में एक स्वर्ण पदक का इजाफा किया।बैडमिंटन डबल सीनियर बॉयज मुकाबले में नर्मदा की टीम ने यमुना की टीम को पराजित किया। दिन का समापन सीनियर लड़कों के वॉलीबॉल मुकाबले सर हुआ जिसमें नर्मदा की टीम ने यमुना को शून्य के मुकाबले 2 अंकों से परास्त कर अपने स्वर्ण पदक में इजाफा किया। नर्मदा के प्रभाकर कुमार को बेस्ट प्लेयर चुना गया। पदकों के आधार पर सरस्वती हाउस अभी भी शीर्ष पर बना हुआ है।
पदक तालिका
हाउस स्वर्ण रजत कांस्य
सरस्वती 14 06 08
नर्मदा 10 06 12
गंगा 09 16 04
यमुना 09 14 07

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment