Bakwas News

ज्वेलरी के दुकान पर से गहनों से भरा बैग की हुई चोरी

काराकाट थाना क्षेत्र के गोड़ारी बाजार में शुक्रवार को उचक्के दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान से सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग लेकर भाग निकले। इस मामले में ज्वेलरी दुकान के मालिक गोडारी निवासी शिवबचन सेठ के पुत्र जगनारायण सोनी ने काराकाट थाने में आवेदन दिया है। पुलिस को दिये गए आवेदन में कहा है कि वह शुक्रवार सुबह दस बजे गोडारी बाजार में स्थित अपनी ज्वेलरी दुकान पर खोलने आया। अभी दुकान खोल हीं रहा
था कि बगल में रखा बैग को कोई अज्ञात उच्चके द्वारा उड़ा लिया गया। आगे कहा कि इस घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है। क्योंकि दुकान में तीन ताला लगा था जिसमे एक ताला के अंदर फेवीक्विक डाल दिया गया था ताकि दुकान खोलने में देर हो जाये। दुकानदार ने बताया हैं कि उचक्कों द्वारा लेकर भागे गये बैग में 25 ग्राम सोना जिसमें सोने की मंगलसूत्र, नथिया, लॉकेट, लॉकेट सहित अन्य सोने के सामान थे। जिसकी कुल कीमत ढ़ेड लाख रुपये और ढाई किलो चांदी जिसकी कीमत 1.3 लाख रुपये थी। गहनों के अलावा बैग में रखा अन्य सामान भी उचक्के लेकर भाग गये हैं। इस मामले में पीड़ित ज्वेलरी दुकानदार द्वारा पुलिस से अज्ञात उचक्कों की पहचान कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी गयी है। गोडारी बाजार में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से लाखों के सोने-चांदी के गहने उड़ा ले जाने के संबंध में काराकाट प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना था कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है। वैसे घटना के तत्काल बाद ही पुलिस सक्रिय हो गयी थी, लेकिन उचक्के पकड़े नहीं जा सके हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Comment