Bakwas News

आमस के चंडीस्थान में हार्डवेयर दुकान लगी आग, लाखों के जले सामान

आमस, गया
गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के चंण्डीस्थान बाजार निवासी मोर वर्णवाल के राम प्लाई एंड हार्डवेयर दुकान के आगे रखे पार्टस में रविवार की सुबह आग लग गई। बिजली की शॉर्ट शर्किट से लगी आग देखते ही देखते बेकाबू हो गई और लाखों रुपये की सामग्री जलकर खाक हो गई। इनमें पानी की पाइप के हजारों मीटर लेंथ, कई पानी टंकी, नल, व प्लास्टिक के अन्य सामान शामिल है। पुत्र रामकुमार वर्णवाल ने बताया कि आग लगने पर स्थानीय व्यवसायी व लोगों की मदद से आग बुझाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। आग की लपटें इतनी तेज उठ रही थी कि किसी में सटने की हिम्मत नहीं हुई। इसने बताया कि अगलगी की इस घटना में पांच लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है। इसने थाने में लिखित आवेदन दिया है। पीड़ित व्यवसायी मोर जी ने बताया कि अगलगी की इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक क्षति हुई है।

Leave a Comment