Bakwas News

बिक्रमगंज में मंदिर के ग्रील से लटका मिला किशोर का शव

बिक्रमगंज शहर के डुमरांव रोड में स्थित गोबर्धन मंदिर से शनिवार की सुबह 6 बजे पुलिस ने एक किशोर का शव बरामद किया। शव की पहचान शहर के ढिबरा मोहल्ला निवासी स्व. संजय रजवार के 15 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ बौना के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि एक किशोर का शव गोबर्धन मंदिर में लटका पाया गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस वहां पहुंच शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। यह हत्या है या आत्म हत्या इसका खुलासा पैस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं हो सकता है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है। लोगों के अनुसार किशोर नशे का आदी था और वह नशा के लिए सुलेशन और बोनफिक्स का भी उपयोग करता था।

Leave a Comment