आमस, गया
ड्यूटी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दास्त_डॉ महेश
आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार ने एएनएम व सीएचओ के साथ बैठक कर कई निर्देश दिया। जच्चा बच्चा को समय पर सभी जरूरी टीका लगाने, गर्भवतियों का पूरा ध्यान रखने और छुटे हुए बच्चों का सर्वे कर टीके के प्रति उनके माता पिता को जागरूक करने पर जोर दिया। कहा बैंक के खाता नहीं खुले होने के कारण 145 प्रसूता संस्थागत प्रसव के बाद मिलनेवाली लाभों से वंचित हैं। हेल्थ मैनेजर अरुण कुमार रंजन ने प्रसव पूर्व गर्भवतियों का बैंक में हर हाल में खाता खुलवा दें। ताकि सरकारी लाभ के लिए उन्हें भटकना न पड़े। इसके अलावा अन्य कई निर्देश दिए। सभी सीएचओ को 9 से 5 बजे तक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुला रखने का सख्त निर्देश दिया है। ड्यूटी में कोताही बरतने वाले को विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहने को भी कहा है। बैठक में कपूरवास, उर्मिला, डब्लूएचओ मॉनिटर अमजद जावेद, अवंतिका, विवेक कुमार, संजू, ज्योति, विश्वकांत, रामानुजम आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।