आमस, गया
भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर की जा रही तैयारी_शैलेश कुमार
गया जिले के आमस प्रखंड में एक दिसंबर को होनेवाला पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्वाचन अधिकारी व बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि शुक्रवार चुनाव कराने वाले मतदान कर्मी अपना योगदान दे दिया। इनके ठहरने के लिए ब्लॉक में ही व्यवस्था की गई है। चुनाव के लिए कुल 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर चार समेत कुल 60 कर्मी लगाए गए हैं। मो. शब्बीर अहमद, निरंजन, जयंत, मो. आरिफ गौस, आकाश, हीरालाल आदि पीठासीन पदाधिकारियों ने बताया कि योगदान देने के साथ गाइडलाइन और जरूरी सामग्री व कागजात प्राप्त कर लिया। प्रणय कुमार रंजन, मुनींद्र व ललित चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष व सदस्य के चुनाव करने के लिए नौ में आठ पैक्स के 10823 मतदाता एक दिसंबर को वोट डालेंगे। बड़की चिलमी पैक्स के लिए अगले वर्ष चुनाव होगा। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की जा रही है। संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के खास व्यवस्था रहेगी। भयमुक्त चुनाव कराने पर भी काम किया जा रहा है। इधर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी जोड़ तोड़ करने में दिन रात लगे हैं।