Bakwas News

चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने आशा कर्मियों की बैठक बुलाकर दी गई जानकारी

आमस, गया
कार्य में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दास्त-डॉ. महेश कुमार
गया जिले के आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को आशा कर्मियों की बैठक बुलाकर गैर संचारी रोग से संबंधित सर्वे पोर्टल पर लोड करने के बारे में जानकारी दी गई। बीपी, सुगर, टीबी, कैंसर आदि रोगियों का सर्वे कर उनकी जानकारी पोर्टल पर लोड़ करने के तरीके सभी बताए गए। चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार, हेल्थ मैनेजर अरूण कुमार रंजन व विवेक कुमार ने आयुष्मान कार्ड व एम आशा के बारे में भी जानकारी दी। अपने पोषक क्षेत्र में कैंप लगाकर हर दिन कम से कम दस वृद्धों का आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा गया है। इसके अलावा बिहार सर्वे 2047 के बारे में लोगों की राय पोर्टल पर लोड करने का निर्देश दी है। जन्म प्रमाण पत्र, प्रसव, गर्भवती व शिशुओं को समय पर सभी जरूरी टीके लगाने और उन्हें स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है। कार्य में लापरवाही सामने आने पर विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी गई है। बैठक में मंजू, किरण, सुनीता, ममता, प्रियंका, बबिता, अर्चना आदि आशा व फैसिलिटेटर रहीं।

Leave a Comment