Bakwas News

चंदन सिंह हत्या कांड का खुलासा नहीं होने से परिजन आक्रोशित, मदनपुर थानेदार से मिलकर लगाई गुहार

आमस के सुग्गी गांव के मृतक चंदन के परिजनों से मिलते प्रखंड प्रमुख लड्डन खान और मुखिया प्रतिनिधि रौबिन सिंह

आमस, गया
प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने परिजनों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा
गया जिले के आमस प्रखंड के करमडीह पंचायत के सुग्गी गांव के युवक चंदन सिंह की मौत अब भी राज बनी हुई है। किसी ने उसकी हत्या कर दी या सड़क हादसे में मौत हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इसे लेकर परिजन बेहद परेशान हैं। हालांकि उसके मंझले भाई रंजन कुमार सिंह ने अपने बड़े भाई चंदन की हत्या कर देने की प्राथमिकी मदनपुर थाने में दर्ज कराई है। जिसमें मदनपुर के पतेया निवासी नन्द कुमार सिंह उर्फ नंदू सिंह पर भाई की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि 20 नवंबर को उसने ही चंदन को फोन कर बुलाया था। जिसके दूसरे दिन मदनपुर के रानीकुआं के पास जीटी रोड से चंदन का शव मिला था। रंजन ने बताया कि घटना स्थल से बरामद चंदन की बाइक पर खरोच तक नहीं है। यदि हादसे में मौत होती तो उसके शरीर और बाइक पर दुर्घटना के निशान जरूर होते। परिजन का आरोप है कि नंदू ने ही चंदन की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए शव और उसकी बाइक जीटी रोड पर फेंक दिया।
प्रखंड प्रमुख ने न्याय दिलाने का दिया भरोसा
आमस प्रखंड प्रमुख लड्डन खां रविवार को चंदन के घर पहुंच परिजनों से मिले। घटना के बारे में बात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद परिजन के साथ मदनपुर थाना पहुंच थानाध्यक्ष से मिले। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चंदन के मोबाइल का लोकेशन शेखपुरा बता रहा है। कहा एक-दो दिनों के अंदर हत्या या हादसे में हुई मौत के कारणों का पता लगा लिया जाएगा। मौके पर धनंजय सिंह, अरविंद कुमार, खुर्रम खां, टंडेला पंडित, कमलेश, शशि कुमार, रंजीत सिंह आदि रहे।

Leave a Comment