Bakwas News

शिव गुरु महोत्सव को लेकर शिव शिष्यों ने की बैठक

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र शिव शिष्यों ने रविवार को बिक्रमगंज काशी घाट पर होने वाले विराट शिव गुरु महोत्सव की सफलता की तैयारी को लेकर डुमरांव रोड बिक्रमगंज कन्या प्रोजेक्ट विद्यालय के प्रांगण में एक बैठक की। विराट शिव गुरु महोत्सव में गुरु भ्राता श्री हरिद्रानंद जी का द्वितीय पुत्र अभिनव आनंद उर्फ मनु भैया एवं निहारिका दीदी का शुभ आगमन होने जा रहा है। इस बैठक में इस कार्यक्रम की रूपरेखा पर गहन रूप से विचार मंथन करते हुए अपने शिष्यों के बीच कार्यों का विभाजन किया गया। सहयोग राशि हेतु रसीद का वितरण भी किया गया। इस इस आध्यात्मिक आयोजन में सभी की सहभागिता के लिए निमंत्रण पत्र वितरण करने की जिम्मेदारी शिव शिष्यों को दी गई। इस बैठक में अध्यक्ष प्रेम कुमार उसे भोला जी सचिव अनिल जी सुनीता दीदी मीरा दीदी उपाध्यक्ष शीला दीदी विजय जी चिंता रेनू कोषाध्यक्ष भवन की रेखा बहन संयोजक श्रवण जी के साथ-साथ बिहार सरकार के 20 सूत्री सदस्य रोहतास श्री नवीन चंद्र शाह उपस्थित थे। सभी ने इसकी पूर्ण सफलता हेतु प्रत्येक रविवार को समीक्षात्मक बैठक करने की योजना बनाई।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment