Bakwas News

अग्निशमन विभाग की टीम ने व्यवहार न्यायलय बिक्रमगंज में किया मॉक ड्रील

अग्निशमन विभाग के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में अनुमंडल फायर ब्रिगेड की टीम ने व्यवहार न्यायलय बिक्रमगंज में फायर मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया। वहीं आग से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम के दौरान अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थान व कार्यालयों में आग से बचाव के विभिन्न उपायों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान अग्नि शमन पदाधिकारी प्रेमचंद राम ने आधुनिक मशीनों के बेहतर उपयोग व आग से बचाव के उपायों पर चर्चा करते हुए बताया कि घरेलू गैस का उपयोग करते समय हमेशा रेगुलेटर से ही गैस को बंद करे और बिजली के स्तरीय मानक वाले अच्छे गुणवत्तापूर्ण उपकरण का ही उपयोग करे, ताकि बिजली से आग नहीं लग सके। उन्होंने कहा कि बिजली का लूज कनेक्शन से भी आग लगने की संभावना प्रबल होती है। इसलिए लूज कनेक्शन से भी हमें बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिटिंग बल्ब का प्रयोग नहीं करना चाहिए, इससे भी आग लगने की संभावना अधिक होती है। इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए फायर मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। यह जागरूकता अभियान एसीजेएम राजीव कुमार माग दर्शन में चलाया गया। मौके पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद राम, लीडिंग फायर मेन विमान रोहन प्रसाद यादव, फायर मेन ड्राइवर विकास कुमार, सुनिल पासवान, राधेश्याम राम, पप्पू कुमार, अग्नि धर्मवीर कुमार, गजाधर कुमार, क्रांति कुमार, विनोद मंडल, चंद्रदेव कुमार, अजीत कुमार, निधि कुमारी, मेनका कुमारी, धर्मराज ओझा, मो. तौफिक आलम सहित न्यायलय कर्मी और कई अधिवक्ता मौजूद थे।

Leave a Comment