Bakwas News

झरी पैक्स अध्यक्ष दिपक उर्फ दीपू सिंह ने किया नामांकन, लोगों में खुशी

झरी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के बाद समर्थकों के साथ पैक्स अध्यक्ष दीपक उर्फ दीपू सिंह

धमेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
सम्मान के साथ किसानों का रखता हूॅं सदैव ख्याल-दीपू सिंह
गया जिले के आमस प्रखंड के झरी पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि दिपक सिंह उर्फ दीपू सिंह ने आखिरी दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। गाजे-बाजे व सैकड़ों समर्थकों के साथ आमस ब्लॉक पहुंच अपना नामांकन किया। उन्होंने कहा कि पैक्स सदस्यों पर उनका अटूट विश्वास है। उनका मैं सदैव ख्याल रखता हूॅ्। सम्मान के साथ उन्हें साथ लेकर चलता हूॅ। आगे भी वे अपने वादे पर खरे उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उनके साथ रेश्मी देवी, सुमित कुमार ने भी सदस्य पद के लिए अपना नामांकन किया। मौके पर शंकरदयाल सिंह, बीजेपी नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह, राजेश दास, शुभू पासवान, श्याम मांझी, नेवारी भुइयां, छोटू लाल मेहता, फिरोज आलम, तनवीर आलम, मनु यादव, विश्वनाथ यादव आदि सैकड़ों समर्थक रहे। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद समर्थकों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

Leave a Comment