बोकारो : बोकारो विधानसभा चुनाव जहां मैदान में उतरे प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और गांव, शहरो में जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों से अपील कर रहे है एक तरफ मैदान उतारे प्रत्याशी जनता का विश्वास और भरोसा जीतने में लगे हैं वही अब एक दूसरे प्रत्याशी एक दूसरे पर कटाक्ष भी करने लगे हैं आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है वहीं जनता भी अपना-अपना विचार लोगों से साझा कर रही है इसी विचार को लेकर बोकारो निवासी समाजसेवी कलीम मुल्ला ने इस विधानसभा चुनाव को लेकर अपना विचार व्यक्त किया है उन्होंने बोकारो की जनता से ऐसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की है जिससे बोकारो का विकास हो सके।उन्होंने कहा है कि बोकारो विधायक बिरेंची नारायण ने दस सालों में बोकारो का कोई भी ऐसा विकास नहीं किया है जिससे आम जनता एवं युवा को लाभ मिल सके अगर लाभ मिला है तो खुद विधायक ने अपना लाभ लिया है कई गुना अपनी और अपनी पत्नि की संपत्ति को बढ़ाने में दिन दूनी रात चौगुनी का काम किये है। हवाई अड्डा,मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज या स्टेडियम तक नही खुलवा पाए दस सालों में उन्होंने जनता का कोई सौगात नहीं दिया बस लोगों को गुमराह कर हवाई अड्डा का सपना दिखाते रहे और लोगो को उडाते रहे अब कह रहे की फिर जनता का प्यार मिला तो अबकी बार हवाई अड्डा शुरू हो जाएगा और आम लोग भी इसका लाभ उठा पायेगें लेकिन जब वो दस साल में खुलवा नही पाए तो अब क्या खुलवा पायेगे जनता कैसे भरोसा करें ये बिरंची बाबु ही बताए अब कह रहे है की अबकी बार हो जाएगा। बस लोक लुभावन और लोगो को भ्रमित और झूठे वादे करने का काम कर रहे है। लोगो से अपील है की किसी भी लोक लुभावन के चक्कर में ना पड़े आपका मत बेशकीमती है सोच समझकर ही अपना मत ऐसे प्रत्याशी को दें जिससे बोकारो का विकास हो सके। एम्स की तरह बोकारो में भी अस्पताल बने इलाज के लिए लोगो को भटकना नही पडे, लोगो को रोजगार मिले, जो गांवो को पंचायत का दर्जा नही मिला उस गांव को पंचायत का दर्जा मिले वहा रहने वाले लोगो को सम्मान पूर्वक अधिकार मिले। जनता देख रही है की दस सालों में बोकारो का क्या विकास हुआ धरातल पर तो दिख नही रहा लेकिन शब्दो में विकास ही विकास दिख रहा है। समाजसेवी मोहम्मद कलीम मुल्ला ने स्वर्गीय समरेश सिंह की राजनीति को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पुत्रवधू के अंदर भी वही गुण हैं जो समरेश सिंह के थे बोकारो का विकास में समरेश सिंह का अहम योगदान है इसलिए जनता को एक बार सोचने की जरूरत है ऐसे प्रत्याशी को जिसे बोकारो का विकास हो इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह पर एक बार भरोसा कर एक बार जिताने की आवश्यकता है।