
धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
गया जिले के आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं को फैमिली प्लानिंग की ट्रेनिंग दी गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार और हेल्थ मैनेजर अरुण कुमार रंजन ने पुरुष नसबंदी की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। कहा नसबंदी के प्रति पुरुषों में जागृति नहीं आई है। नसबंदी से कमजोरी और मर्दाना ताकत क्षीण होने की भ्रांति से पुरुष नसबंदी कराने से कतराते हैं। उनकी इस भ्रांति को दूर कर जागरूक करें। नसबंदी के बाद सरकार की ओर से मिलनेवाले लाभों के बारे में भी बताया। आमस में पिछले पांच सालों में बीस से कम भी पुरुषों ने नसबंदी कराया है। ट्रेनर विवेक कुमार ने बताया कि 18 से 30 नवंबर तक पुरुष नसबंदी पखवारा चलाया जाएगा। इस दौरान अधिक से अधिक पुरुषों के नसबंदी किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम के बारे में भी विस्तार से बताया गया। परिवार नियोजन की पूरी जानकारी ऑनलाइन करने के बारे में भी बताया गया। मुनि, गैराज, ममता, सुचिता, सुषमा, प्रमिला, पिंकी, मनोरमा आदि आशा दीदी ट्रेनिंग में शामिल रहीं।