Bakwas News

Gold locket काटकर भाग रहे चोर को जोन्ही गांव से पकड़ किया पुलिस के हवाले

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गोटपा गांव में एक बच्ची का सोने का लॉकेट काटकर भाग रहे चोर को जोन्ही गांव से पकड़ ग्रमीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गुरुवार को बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के गोटपा निवासी नागेंद्र सिंह की दो वर्षीय नातिन शिवांशी राज अपने दरवाजे पर खेल रही थी। उसी क्रम में कबाड़ी लेने व बेचने के बहाने चोर ने अकेले दरवाजे पर खेल रही बच्ची को खाने के लिए पापड़ी देकर बहला-फुसला कर उसके गले से सोने का लॉकेट काटकर भागने लगा। उसी दौरान बच्ची के घर की कुछ महिलाओं ने घटना को देखकर शोरगुल शुरू कर दिया। शोरगुल की आवाज सुनकर घर समेत आसपास के लोग जुट गए । तत्पश्चात्त घर की महिलाओं द्वारा बच्ची के साथ घटी घटनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। ग्रामीण चोर का पीछा कर जोन्ही गांव से पकड़ लिए। चोर से सोने के लॉकेट के बारे में पूछताछ की। उसने लॉकेट चोरी की बातों को स्वीकारा । साथ ही साथ चोरी किए हुए लॉकेट को बच्ची के परिजनों को दे दी। इस घटना की सूचना दूरभाष के माध्यम से ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112, काराकाट थाना एवं बिक्रमगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए डायल 112 की पुलिस ने बिक्रमगंज थाना को सुपुर्द कर दी। इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए चोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए चोर से पूछताछ की जा रही है। श्री कुमार ने कहा कि हिरासत में लिए गए चोर थाना क्षेत्र अंतर्गत धारूपुर निवासी मुन्ना सेठ का 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया जाता है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए चोर के विरुद्ध अगर पीड़ित के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दी जाती है। तो मामले की अग्रेतर कार्रवाई करते हुए पकड़े गए चोर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment