Bakwas News

आमस के बैदा गांव में सर सैयद डे पर मुशायरा का किया गया आयोजन 

धर्मेन्द्र कुमार सिंह 

आमस, गया

उर्दू ज़ुबान व अदब पर सर सैयद का बहुत बड़ा एहसान_वसीम अकरम

गया जिले के आमस प्रखंड के बैदा गांव गुरुवार की रात सर सैयद डे के मौके पर मुशायरा का आयोजन किया गया। आयोजन से जुड़े मो. अली ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व कार्यकारी कुलपति डॉ तौक़ीर आलम फ़लाही व गया कॉलेज उर्दू विभाग के डॉ अब्दुल हई खान ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इन्होंने सर सैयद अहमद खान की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा सर सैयद अहमद खान ने अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी। वे एक व्यक्ति का नाम नहीं बल्कि एक मिशन, एक आंदोलन और एक काफिला का नाम है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। कहा उर्दू ज़ुबान व अदब पर सर सैयद का बहुत बड़ा एहसान है। अध्यक्षता अहमद असलम और संचालन इमरान अली ने किया। अहमद असलम, इशराक़ हमज़ापूरी, नसीमुद्दीन बैदावी, इमरान अली, जमशेद अशरफ, मो जहांगीर आलम अहसन गयावी , सरवर गयावी आदि शायरों ने अपना बेहतरीन कलाम पेश किया। आखिर में जहीर अनवर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर आमस प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, राजद नेता जसीमुद्दीन, वसीम अकरम, कमाल हारिस, इम्तेयाज़ आलम,मुनीब अली, मूर्तज़ा अली, आबिद ईमाम, अबू अरीबा,इमरोज़ अली ज़ीशान खान, मुंशी नईमुद्दीन,मोजीबुर्रमान, डॉ अफ़ज़ल हुसैन,राशिदुल हक़, हातिम फ़िरोज़ आदि रहे।

Leave a Comment