आमस। धर्मेन्द्र कुमार सिंह
गया जिले के आमस थाने के नए थानेदार के रूप में शैलेश कुमार ने कमान संभाल है। उन्होंने सोमवार की शाम प्रभारी थानेदार प्रियनंदन आलोक से चार्ज लिया। बता दें कि खुद को सीएम का रिश्तेदार बताने वाले गालीबाज दरोगा इंद्रजीत कुमार के सस्पेंड हो जाने के बाद से एसआई प्रियनंद आलोक प्रभार में थे। इसके बाद थाना स्टॉफ के साथ बैठक कर अपराध पर लगाम लगाने में ईमानदारी से काम करने का निर्देश दिया। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर भी बातचीत की।
वहीं सोमवार को जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सहयोग की अपील की। दुर्गा पूजा में सरकार के गाइड लाइन का पालन करने और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने की भी अपील की है। कहा किसी तरह के गड़बड़ी की सूचना तुरंत दें, ताकि समय पर उसे निपटारा कर लिया जाय। पूजा के बाद निर्धारित तिथि को मूर्ति विसर्जन कर लेने का समिति सदस्यों को निर्देश दिया है। डीजे संचालकों को पूजा में भाड़े पर डीजे नहीं देने को चेताया भी है। बैठक में प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, विरेंद्र यादव, दीपू सिंह, अर्जुन यादव, डब्लू पासवान, महेंद्र पासवान, रामदयाल चौधरी, उदय सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव, दुलारचंद यादव, लक्की खान आदि रहे।