आमस (गया) धर्मेंद्र कुमार सिंह
गया जिले के आमस प्रखंड के चंडीस्थान बाजार में रविवार की शाम वर्णवाल वैश्य समाज की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजू वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई। यहां वर्णवाल समाज को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने व राजनीति भागीदारी सुनिश्चित करने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांगों पर जो पार्टी विचार करेगी वर्णवाल जाति उसके साथ रहेगी। कहा वैश्य जाति किसी राजनीतिक दल का बंधुआ मजदूर नहीं है। चुनाव के बाद पार्टी उन्हें भूल जाया करती है। यह अब चलनेवाला नहीं है। पटना में 20 अक्तूबर को होनेवाले सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई। उपाध्यक्ष बच्चू लाल व कोषाध्यक्ष सविनय कुमार ने सम्मेलन में भारी संख्या में भाग लेने की अपील वर्णवाल समाज से की है। बैठक में सुरेश वर्णवाल, सतीश वर्णवाल, प्रभात वर्णवाल, जितेंद्र, नवीन, राजेश, प्रमोद, प्रकाश, संदीप, पिंटू, प्रवेश, मोनू, नितेश आदि रहे।