कलेर,अरवल । जिले के खभैणी मोड वलिदाद में शहीद विजय यादव का 15वीं शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। शहीद विजय यादव की पत्नी इंदू कुमारी यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सर्वप्रथम आगत अतिथियों के द्वारा शहीद विजय यादव चौक पर स्थापित उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।ज्ञात हो कि शहीद विजय यादव की हत्या 3/ 9/ 2009 को अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। वह एक सामाजिक, राजनीतिक, भारतीय संस्कृति के शुभचिंतक, प्रतिभा के धनी, युवा वर्ग में विश्वास जागृत करने वाले उभरते नेता थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई थी। तभी से उनके परिजनों द्वारा प्रतिवर्ष शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाता है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डा०सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, जहानाबाद विधायक सुदय यादव, युवा राजद जिला अध्यक्ष प्रवीण यादव, पूर्व विधायक रविंद्र सिंह, समाजसेवी विक्रम सिंह, लोजपा नेता सुनील यादव, मुखियासंघ जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन, बासपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव आदि ने संबोधित किया। समारोह आयोजन कर्ता चंद्रमौली एवं भूषण यादव के द्वारा किया गया| अध्यक्षता सुभाष चंद्र यादव एवं संचालन अरुण कुमार द्वारा किया गया। उपस्थित वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से उनके आदर्शों को अपनाने की सलाह दी। समारोह में प्रतियोगिता में उतीर्ण छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।