अरवल । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जमुई के सांसद सह झारखंड राज्य के प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती को सासाराम से पटना लौटने के क्रम में लोजपा के वरिष्ठ नेता एवं अरवल के भावी विधायक सुनील यादव के नेतृत्व में हजारों छात्र, नौजवान, मजदूर, किसानों ने औरंगाबाद पटना नेशनल हाईवे पर अवस्थित सुनील यादव के आवास पर उन्हें भव्य स्वागत किया गया |
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रंजन रविंद्र कनौजिया सहित भारी संख्या में लोजपा के समर्थक मौजूद रहे।