Bakwas News

एकलव्य सेंटर रग्बी फुटबॉल ट्रायल का आयोजन

अरवल। प्रखंड मुख्यालय करपी स्थित खेल मैदान में एकलव्य सेंटर रग्बी फुटबॉल ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भविष्य बनाने की अपार संभावनाएं हैं। सरकार के द्वारा खिलाड़ियों के लिए तरह-तरह की योजनाओं की शुरुआत की गई है। यहां तक की खिलाड़ियों को डायरेक्ट नौकरी भी प्रदान की जा रही है, इसके अलावा विभिन्न प्रकार के सुविधा दी जा रही है।उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक पंचायत में स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। जिले के चार पंचायत में स्टेडियम निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है, शेष पंचायत में भी जल्द ही स्टेडियम का निर्माण का कार्य शुरू होगा।

 

स्टेडियम बन जाने के बाद सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के खेलने के लिए संसाधन उपलब्ध होंगे, जिससे वे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे।उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना भविष्य बनाएं, सरकार आपको हर तरह की सुविधा देने को तैयार है। आज ओलंपिक में हमारे देश के बेटे, बेटियों ने मेडल प्राप्त किया है जिन्हें देश के प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया है। ऐसे में जिले के खिलाड़ियों से निवेदन करते हैं कि वह भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले गांव और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। इस मौके पर स्पोर्ट्स अध्यक्ष पंकज कुमार, शारीरिक शिक्षक रंजीत कुमार, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, जनक यादव, डब्ल्यू उर्फ पिंटू कुमार समेत अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।पंकज ज्योति रग्बी स्पोर्ट्स क्लब के महासचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि आज के ट्रायल में जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों से 1200 छात्र छात्र-छात्रा रग्बी का ट्रायल दिया। जिसमें 12 छात्र एवं 12 छात्राओं का चयन किया गया है। चयनित छात्र-छात्रा को एकलव्य सेंटर पटना में पुनः अपना ट्रायल देंगे और जो इसमें सफल होंगे, उन्हें केंद्र में ही निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें रहने, खाने की निःशुल्क व्यवस्था भी की जाएगी।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment