Bakwas News

डीएम ने आयुष्मान कार्ड से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस की

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया मिशन मोड में 18 जुलाई से 07 अगस्त 2024 तक चलाई गई है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कुल- 3,12.927 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया गया है, जो कि लक्ष्य का लगभग 67 प्रतिशत है।

 

इस दौरान जिले में कार्यरत सभी आशा कार्यकर्ता, आँगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका, भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक, राशन कार्ड लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। अरवल जिला पूरे बिहार में प्रतिशत के अनुकूल प्रथम स्थान पर अवस्थित है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वैसे लाभार्थी जिनका उम्र अभी 05 वर्ष से कम है वे अपने माता-पिता के आयुष्मान कार्ड से अपना उपचार करा सकते हैं।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर अभी भी आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जा रहा है। अतः अगर कोई लाभार्थी छूट गए हो तो अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सदर अस्पताल अथवा बेब (कॉमन सर्विस सेण्टर) में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा आगे बताया गया कि आयुष्मान कार्ड केन्द्र सरकार का एक बहुलक्षित योजना है। इस योजना के लाभार्थी किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में 05 लाख तक का मुफ्त ईलाज प्राप्त कर सकते है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। अतः पात्र परिवार के सभी सदस्य अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएँ।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment