अरवल । पटना एवं अरवल जिले की सीमा पर स्थित इमामगंज थाना क्षेत्र के मुंगीला गांव के निकट गुरुवार की रात 22 वर्षीय ओमप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली उसकी बाई कनपटी में लगी हुई है। मृतक के दोनों पैर के बीच में एक देसी कट्टा रखा पाया गया है जिसमें फायर होने के बाद गोली का खोखा फसा हुआ है। मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन युवक शाम 6 बजे अपनी मोबाइल को चार्ज में लगाकर घर से बाहर जाता था तथा वापस मध्य रात्रि तक लौटता था। प्रतिदिन की तरह गुरुवार की शाम भी युवक मोबाइल चार्ज में लगाकर घर से निकल गया था ।रात्रि 11बजे गोली चलने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी। लेकिन सभी लोगों ने सोचा कि रास्ते से गुजर रही बारातियों के द्वारा पटाखा छोड़ा गया होगा ।परिवार के लोग भी सोने चले गए ।इन्होंने सोंचा कि युवक कहीं भोजन कर सो गया होगा।
शुक्रवार की सुबह जब गांव के बाहर चचेरा भाई कुंदन शौच के लिए जा रहा था तो घर से कुछ दूर नाली के निकट पीसीसी पर शव को देखा। देखते ही युवक चिल्लाते हुए वापस अपने घर पहुंचा तथा परिवार के लोगों को इस घटना की जानकारी दी। परिवार के लोग भी रोते हुए घटना स्थल पर पहुचे। इसकी सूचना इमामगंज थाना अध्यक्ष दीपू मंडल को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा इसकी सूचना पटना एफएसएल विभाग को दी गई ।सूचना मिलते ही एफएसल की टीम घटना स्थल पर पहुंची तथा हत्याकांड के इस मामले का बारीकी से अनुसंधान शुरू किया गया।
घटनास्थल से खून के नमूने समेत अन्य सभी संवेदनशील नमूने को एकत्रित कर थाना अध्यक्ष को सौंप दिया गया है। शव को अंत परीक्षण के लिए एम्स पटना में भेजा गया है। घटना के संबंध में मृतक की मां पुष्पा देवी के बयान पर इमामगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है ।थाना अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। कांड का शीघ्र उद्वेदन कर दिया जाएगा।