अरवल। बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर बीस जुलाई को महागठबंधन का हल्ला बोल कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन गुरुवार को युवा राजद जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि राज्य में लगातार बढ़ती अपराधिक घटनाओं व लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ इंडिया गठबंधन दलों द्वारा 20 जुलाई को प्रदेश के जिला मुख्यालयो पर प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है। साथ ही जिलाधिकारी को संयुक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा।
राज्य में जिस प्रकार आये दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है और अपराधियों के मन में पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो गया है। पूरे प्रदेश और अरवल में भी अपराधियो के द्वारा लगातार घटना का अंजाम दिया जा रहा है और अपराधी खुलेमाम घूम रहे है और पुलिस मूकदर्शक बना हुआ है। जिससे जिला में दहशत का माहौल बना हुआ है। राज्य के शासन व्यवस्था थके हुए हाथों में है और रिटायर्ड अधिकारी सरकार चला रहे हैं। हाल के दिनों में कोई ऐसा दिन नहीं है जहां से हत्या बलात्कार अपहरण जैसी घटनाएं ना हो।
बिहार में बीजेपी और जदयू की सरकार बनने के बाद सट्टा संरक्षित अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं। हत्यारो और अपराधियों को सरकार के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए महागठबंधन के सभी प्रकोष्ट के पदाधिकारियों,अभिभावकों,साथियों से अनुरोध हैं कि जिला मुख्यालयों पर इंडिया गठबंधन के सभी दलों के साथियों के साथ मिलकर प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने का आह्वान किया गया है।