अरवल । अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन के बैनर तले सदर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चौरम गांव में स्वर्गीय ब्रह्मेश्वर मुखिया की 12वीं शहादत दिवस मनाई गई। जिसमें राज्य के अन्य जिले के लोगों ने भी भाग लिया। इस दौरान शहादत दिवस में उपस्थित गण मान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर उनकी बताए रास्ते पर चलने के लिए संकल्प भी दोहराया। इस अवसर पर वक्ताओ ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय ब्रह्मेश्वर मुखिया किसान और मजदूरों को एक साथ लेकर चलने के लिए हमेशा कार्य किया।
जिसके परिणाम स्वरूप मजदूर और किसान संगठित होने लगे और राजनीतिक पुरोधाओं को आपसी मिल्लत से राजनीतिक खतरा महसूस होने लगा और कुछ राजनीतिक दलों में बेचैनी बढ़ गई यही कारण है कि स्वर्गीय मुखिया जी की हत्या करवाई गई इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार धीरेंद्र कुमार राजकुमार शर्मा भोजपुर से भिखारी मिश्रा विजेंद्र कुमार अरुण शर्मा शांतनु शर्मा मिंटू शर्मा पुरुषोत्तम कुमार पीयूष कुमार मनीष कुमार गौतम कुमार सुमित कुमार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण के अलावे अन्य स्थानों से आए लोग के अलावे सभी लोगों ने मुखिया जी के बताए रास्ते पर चलने के लिए संकल्प दोहराया गया।