अरवल। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को सफल संचालन हेतु जिले के मतदान कर्मियों को प्लस टू उच्च विद्यालय उमैराबाद में द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान आज शुक्रवार को 1 जून को आम चुनाव हेतु प्रतिनियुक्त 208 पीठासीन पदाधिकारी, 208 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 208 द्वितीय मतदान पदाधिकारी, 208 तृतीय मतदान पदाधिकारी को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरो द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में पूरी मतदान प्रक्रिया, सभी प्रपत्रों एवं इवीएम सचालन की जानकारी दी गई।
पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी को हस्तपुस्तिका और इवीएम विवरणिका भी वितरित की गई। इस दौरान सभी कर्मियों से 50 प्रश्नों की लिखित परीक्षा भी ली गई एवं प्रशिक्षण पूर्ण होने का दक्षता प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भी प्रशिक्षणार्थियों को चुनाव की बारीकियाँ को स्पष्ट रुप से बताई गई।