अरवल जिले के वालिदाद स्थित एक निजी होटल में अखिल भारतीय पासी समाज अरवल द्धारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया| समारोह के बतौर मुख्य अतिथि इण्डिया गंठबंधन के जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रसाद यादव मुख्य रूप से शामिल हुए |कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार नौकरी विरोधी की सरकार है| इंडिया गठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में कुल17 महीने में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया है यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो रोजगार देने का काम करूंगा| उन्होंने कहा कि यादव जी जब सुबह-सुबह भैंस दुहते है तो दूध निकालती है और दूध के ऊपरी हिस्से में उजले रंग का फेन निकलता है वही पासी समाज सुबह सुबह तार से ताडी उतारते है जो ताडी में उजले रंग का फेन निकलता है | हम पासी समाज के साथ एकजुट हूं|
उन्होंने बताया कि यदि हमारी सरकार बनी तो पासी समाज के लिए हम लोग खड़े उतरेंगे और जो भी समस्या पासी समाज पर आएगी उन समस्याओं को हम लोग हल करने का काम करेंगे| उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 1 जून को वोट देने का काम करें और इंडिया गठबंधन को जीताने का कार्य करें |इस मौके पर पासी समाज के जिला अधयक्ष रामरण चौधरी, कार्यकारी जिला अधयक्ष अजीत चौधरी ,मानिकपुर पंचायत के मुखिया अशोक चौधरी, तपेश्वर चौधरी, पहलाद चौधरी, मिथिलेश चौधरी, चितरंजन चौधरी ,राजू चौधरी के अलावे पासी समाज के अनेकों लोग मौजूद थे|