Bakwas News

आईटी मैनेजर को सहायक प्राध्यापक बनने के पश्चात दी गयी विदाई

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज अंतर्गत आईटी मैनेजर के रूप में सात वर्षों तक अपनी सेवा दे चुके चंदन कुमार को सोमवार को विदाई दी गई। बताते चले कि चंदन कुमार विद्युत विभाग में आईटी मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। जिसके उपरांत चन्दन कुमार का बीपीएससी द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हुआ है, चयन के उपरांत चंदन कुमार द्वारा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, कैमूर में योगदान पत्र समर्पित की गई है। चन्दन कुमार के द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि मैं बिक्रमगंज से जा रहा हूँ लेकिन बिक्रमगंज के सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ व्यतीत की गयी यादें हमेशा साथ रहेगी। मैंने अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज में टीम की तरह कार्य किया कब समय बीत गया पता ही नहीं चला।

 

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज के कर्मियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा चन्दन कुमार के कार्यों की काफी सराहना की गयी। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने कहा कि मेरा आईटी मैनेजर के साथ कार्यकाल बहुत कम समय का रहा, लेकिन 9 माह के कार्यकाल में ही देखा कि चंदन कुमार ने शीर्ष कंपनी के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। एवं लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण आदि के कार्यों में अथक प्रयास किया। उक्त विदाई सह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्युत अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव कुमार, सहायक अभियंता राजस्व समरजीत कुमार, आदिल खान, सेराज खान, नवदीप गोयल, प्रमुदित पटेल आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment