Bakwas News

प्रशासन ने मुस्तैदी से सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

बिक्रमगंज। प्रशासन ने मुस्तैदी से प्रखंड के जरलाही मठिया में आहर के सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। गौरतलब हो कि जरलाही मठिया में आहर के सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर मकान और नाद चरण बना लिए गए थे। ग्रामीण अनंत कुमार गुप्ता ने इस संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया था। उनके शिकायत पर सुनवाई करते हुए। जिला लोक शिकायत पदाधिकारी ने बिक्रमगंज सीओ को आहर के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया था।

 

जिला लोक शिकायत पदाधिकारी के निर्देश का अनुपालन करते हुए प्रभारी सीओ सह बीडीओ अमित प्रताप सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से अभियान चला कर जेसीबी मशीन से पक्का, कच्चा मकान और झोपड़ी को तोड़वा कर अतिक्रमण मुक्त कराया। प्रभारी सीओ ने बताया कि आहर पर बने तीस मकान तोड़े गए। जिसमें 15 पक्का, 8 कच्चा मकान तथा 7 झोपड़ी शामिल थे। इस अभियान में कई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और जवान शामिल थे।

Leave a Comment