अरवल। करपी प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय बंभई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय देवदत्त बाबू की पुण्यतिथि मनाई गई। विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं विद्यालय के संस्थापक के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी एवं शिक्षक डॉक्टर ज्योति कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदानों की चर्चा करते हुए कहा कि उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। सत्य और अहिंसा के द्वारा इन्होंने एक ऐसा मंत्र जनता को दिया जिसका इस्तेमाल कर बहुत बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है। महात्मा गांधी के विचार आज भी उतना ही महत्वपूर्ण थे जितना स्वतंत्रता आंदोलन के समय थे ।इन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन को एक नई दिशा दी थी।
वहीं विद्यालय के संस्थापक के पौत्र इंजीनियर सनी कुमार ने देवदत्त बाबू के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इनका शिक्षा के प्रति बेहद लगाव था। इन्होंने इस विद्यालय की स्थापना के लिए तन मन एवं धन सभी लगा दिया। जमीन दान देने के साथ-साथ विद्यालय निर्माण के लिए इन्होंने घूम-घूम कर चंदा भी एकत्रित किया था। आज इनका देन है कि इस विद्यालय में बड़ी संख्या में इस क्षेत्र के लोग शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक वीरेंद्र प्रसाद सिंह तथा संचालन शिक्षक नागेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर शिक्षक डॉ कुंदन कुमार, संतोष कुमार सिंह, अक्षय कुमार ,राकेश रंजन, उपेंद्र कुमार समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी।