कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित कुर्था बाजार मानिकपुर बाजार मोतीपुर बाजार में इस शीतलहरी मौसम में भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे राहगीरों को इस शीतलहरी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय मजदूर किसान विकास संगठन के जिला प्रवक्ता विनय कुमार दरोगा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एक ओर राज्य सरकार ठंड से बचने के लिए जगह-जगह पर अलाव व्यवस्था करने की बात करती है वहीं दूसरी ओर थोड़ी बहुत लकड़ी देकर खानापूर्ति की जा रही है। ठंड से बचने के लिए दुकानदार कूट जलाकर किसी तरह ठंड से बचने में लगे है उन्होंने इस भीषण शीतलहरी में बस स्टैंड, ब्लॉक परिसर, बाजार में चौराहे एवं अन्य सार्वजनिक स्थल पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग जिला प्रशासन से की।