अरवल । राज्यव्यापी लव कुश रथ यात्रा कार्यक्रम के तहत बुधवार को अरवल पहुंचा जहां भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में अरवल भगत सिंह चौक पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने रथ का भव्य स्वागत किया। ठंड की ठिठुरन के बीच सैकड़ों की संख्या में राम भक्त जमा हो गए और जय श्री राम के नारे से रथ का स्वागत किया। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में लव कुश रथ यात्रा का अरवल जिला के विभिन्न स्थानों बेलखारा, वालीदाद, मेहंदिया, कलेर में भव्य स्वागत हुआ।
इस मौके पर लव-कुश रथ यात्रा के संयोजक नूतन पटेल ने अरवल जिला अतिथि गृह में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 2 जनवरी को बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के द्वारा लव कुश रथ यात्रा को भगवा ध्वज का झंडी दिखा कर रवाना किया। यह यात्रा 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचेगी। रामायण काल एक बार फिर गांव गांव जीवंत हो उठा। पुरे देश में उत्सवी माहौल बना हुआ है।
22 जनवरी को पुरे देश में दीपोत्सव होगा और दिवाली मनेगा। कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी वर्मा ने बताया कि पांच सौ वर्षों के काल में फिर से मंदिर की स्थापना हो गई है। मंदिर का निर्माण हो गया है। भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। सरयू तट पर रामलला 22 तारीख को पूरी तरह से विराजमान हो जाएंगे। यह हवा में नहीं है, बल्कि पूरी तरह से जमीन में पर है और पूरे देश दुनिया की जो हवा है वह भारतीयता से भारत की राष्ट्रीयता से प्रभावित हो रही है।
मिडिया से मुखातिब होते हुए जेपी वर्मा ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री रामचरित्र मानस पर अपशब्द बोलते हैं तो मैं कहना चाहता हूं कि बिहार के शिक्षा मंत्री अराजकता का माहौल बनाए हुए हैं. आरजेडी के नेता और मंत्री सुनियोजित तरीके से इस तरह के बयान दे रहे हैं। इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के निमित एक सप्ताह पूर्व से जिला के हर एक गांव और मोहल्ला के छोटे बड़े मन्दिरों को एकदम पूरी तरह से स्वक्षता कर सुन्दर बनाना है ताकि राम जी भव्य स्वागत हो सके।
इस अवसर पर कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपुजन कुशवाहा, भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिला कुशवाहा, जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार करपी मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह, तेलपा मंडल अध्यक्ष मुकेश भगत, अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू चन्द्रवंशी सहित हजारों संख्या लव-कुश समाज एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।