Bakwas News

ओडीएफ प्लस के सफल क्रियान्वयन को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण

अरवल । सक्षम बिहार-स्वाबलंबी बिहार” अंतर्गत सात निश्चय दो में लक्षित स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण 20-21 से 24-25 अंतर्गत खुले में शौच से मुक्ति को स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए चरणबद्ध तरीके से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन द्वारा वर्ष 24-25 तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों को ओ डी एफ प्लस बनाये जाना लक्षित है। ओ डी एफ प्लस के सफल क्रियान्वयन एवं स्थायित्व हेतु जिला स्तर पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

इस प्रशिक्षण के माध्यम से ओ डी एफ प्लस के विभिन्न अवयवों पर स्वच्छता पर्यवेक्षको को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन सभी स्वच्छता पर्यवेक्षको को मॉडल ग्राम सकरी में भ्रमण कराया गया, इस दौरान स्वच्छता पर्यवेक्षको को पांच टीम बनाकर स्वच्छता के विभिन्न पैमानो पर आँकड़ा संग्रहित किया गया।

 

ग्राम पंचायत सकरी में निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई अंतर्गत कचड़ा प्रबंधन के संबंध में ट्रेनर के द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया। ट्रेनर के द्वारा नाडेप विधि से निर्माण होने वाले जैविक खाद के संबंध में प्रयोग कर बताया गया।

 

प्रशिक्षण के दौरान ओ डी एफएस एवं ओ डी एफ प्लस के सफल क्रियान्वयन हेतु उपयोगिता शुल्क संग्रहण, किसी कारणवश छुटे हुए लोगों को प्रेरित कर शौचालय निर्माण, आईएमआईएस पर ओ डी एफ प्लस मार्किंग हेतु मुख्य अवयव, निर्मित परिसंपत्तियों का रख-रखाव इत्यादि के संबंध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया, जिसके फलस्वरूप आने वाले दिनों में हमारा गाँव स्वच्छ एवं सुन्दर दिख सके।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment