अरवल। अरवल एसपी मोहम्द कासिम के निर्देश पर सदर प्रखंड क्षेत्र स्थित रामपुर चौरम थाना परिसर में रामपुर चौरम थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों, पुलिसकर्मी को शपथ ग्रहण दिलाई । पदाधिकारियों को बच्चे व व्यस्को के गुमशुदगी व अपहरण के मामलो को गंभीरता से लेते हुए उनकी बरामदगी व केस को मुकाम तक पहुंचाने की शपथ दिलाई।
