Bakwas News

अयोध्या से आए अक्षत पहुंचाने में जूटे भाजपा कार्यकर्ता,, घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य

अरवल। अयोध्या से आए अक्षत एवं निमंत्रण को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पहुंचाया रहा है एवं श्री राम मंदिर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। भाजपा नेता एवं पूर्व कलेर प्रखड प्रमुख संजय शर्मा के नेतृत्व में प्रखंड के जयपुर, पहलेजा गांव और मेहंदिया बाजार में सैकड़ों लोगों से मिलकर अक्षत वितरण का कार्य किया गया। इस दौरान लोगों को 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण भी दिया गया।

 

भाजपा नेता संजय शर्मा ने बताया कि यह अक्षत हिन्दू समुदाय के सभी घरों में पहुंचाया जा रहा है। लोगों के बीच इस अक्षत वितरण को काफी पवित्रता के साथ स्वीकार किया जा रहा है। जिस घर में अक्षत वितरण किया जा रहा है वे सभी अपने-अपने घरों के पवित्र जगह पर अक्षत रखने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर इनके अलावा प्रखंड के भाजपा अध्यक्ष गौरव कुमार, कुंदन पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment