अरवल । शीला कुमारी उर्फ शीला मंडल मंत्री, परिवहन विभाग, बिहार सरकार, पटना का आगमन अरवल जिले में हुआ। जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा मंत्री महोदया को जिला अतिथि गृह में पुष्प देकर स्वागत किया गया। तदोपरांत मंत्री द्वारा सभी आमलोग को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के अवसर पर पटना में एकत्रित होने के लिए आमंत्रित किया गया।
उसके बाद मौजूद अरवल वासियों एवं आमलोगों से परिवहन विभाग से संबंधित कार्यों की सुलभता एवं प्रगति के बारे में पूछताछ किया गया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ अन्य मौजूद रहे।