अरवल। कुर्था प्रखण्ड क्षेत्र के मानिकपुर ठाकुरबाड़ी में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने की बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, पार्टी के कुर्था विधानसभा क्षेत्र विस्तारक रवि चंद्रवंशी जिला महामंत्री रामाशीष दास भी मौजूद थे। बैठक में बूथ सशक्तिकरण को लेकर कार्यकर्ताओ के बीच चर्चा किया गया। इसके लिये हरेक बूथ पर 21 सदस्यीय कमिटी गठन के कार्यो में तेजी लाने व पँचायत स्तर पर पार्टी के प्रभारी बनाने की बात कही। बैठक में प्रत्येक गांव में पार्टी के प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के एक नेता का रात्रि में प्रवास कार्यक्रम का रूप रेखा भी तय किया गया।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने केलिये हरेक पँचायतो में कार्यक्रम प्रभारी बनाने की भी बात कही गयी। बैठक के दौरान अयोध्या से आये पूजित अक्षत व श्री राम पत्रक को हर घर तक पहुंचाने के कार्यो में तेजी लाने की बात की। बैठक में श्रद्धालुओ को अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि पर बने मन्दिर के दर्शन के लिये भेजने केलिये निबंधन कार्य करने की भी बात कही। बैठक में केंद्र के नरेंद्र मोदी के सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से आम लोगो को अवगत कराने की बात कही।बैठक में भाजपा के जिला मंत्री राकेश रंजन, सुरेंद्र सिंह, लाला शर्मा सहित विभिन्न शक्तिकेन्द्रों के प्रभारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।