Bakwas News

बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिया आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश

अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा राजस्व एवं आंतरिक संसधान से संबंधित बैठक की गई। बैठक में राजस्व एवं आंतरिक संसाधान के तहत सभी विभागों के पदधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सहकारिता पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति का कार्य ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

 

जिला खनिज विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अरवल जिला अन्तर्गत संचालित ईट भट्ठों का लिस्ट तैयार करते हुए स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।

 

जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वयं अभिरूची लेते हुए अवैध रूप से संचालित वाहनों एवं ओवर लोडिंग कर रहे वाहनों पर फाईन दण्ड लगाना सुनिश्चित करें। उत्पाद अधीक्षक, मद्य निषेध को निर्देशित किया गया कि छापेमारी के दौरान पकड़े गये शराब एवं गिरफ्तारी के साथ-साथ इनसे हो रहे राजस्व वसूली से संबंधित प्रतिवेदन भी समर्पित करना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमण्डल, अरवल से पृच्छा कि गई कि उपभोक्ताओं को एकाएक बहुत ज्यादा राशि की बील दे दिया जाता है।

 

इस पर ध्यान रखा जायें एवं प्रत्येक माह का विद्युत विपत्र उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा दिये जाये। साथ ही बढ़े हुए विद्युत विपत्र की जाँच कराते हुए नियमानुसार संशोधन सुनिश्चित किया जाये। साथ ही सभी अंचल अधिकारी, अरवल जिला को निर्देशित किया गया कि विभागीय निदेशानुसार राजस्व वसूली सुनिश्चित किया जाये।

 

इसी प्रकार जिला पदाधिकारी सभी विभागों के पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति सुनिश्चित करें।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment