अरवल। मुख्यालय शहर के भगत सिंह चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व मे जिले के प्रभारी मंत्री तेजप्रताप यादव द्वारा मेजर शहीद मनोज कुमार का आपमान एवं नजर अंदाज करने के विरुद्ध मे पुतला दहन किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया की राजद के नेता तुष्टिकरण की नीतियों की वजह से इतना नीचे गिर चुके हैं की आज जिनकी शहादत से हम भारत के लोग सुरक्षित हैं, उनको भी सम्मान नहीं दे पा रहे हैं। बिहार सरकार के मंत्री एवं लालू यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव जो अरवल जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं उन्होंने शहीद मनोज कुमार को उनकी अंतिम यात्रा में श्रद्धांजलि देना भी जरूरी नहीं समझा जबकि वे स्वयं जिले में उपस्थित एवं अपना स्वागत कराने मे व्यस्त थें।
लालू यादव के पुत्र होने की वजह से कुर्सी पाए तेजप्रताप यादव को भाजपा से सीखना चाहिए की शहीदों का सम्मान कैसे करते हैं कुछ वोटों के लिए देश के शहीदों का अपमान करने वाले ये लोग कभी जनता के सच्चे प्रतिनिधित्व नहीं हो सकते हैं और देश के सच्चे अर्थों में बलिदानियों का सम्मान नहीं कर सकते हैं। मैं तेजप्रताप यादव के इस कृत्य का घोर निन्दा करता हूं और मांग करता हूं कि तेजप्रताप यादव शहीद मनोज कुमार के परिवार से मिलकर माफी मांगे।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी कुशवाहा, हेमलता वर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकू मेहता, प्रदेश मंत्री वेदव्यास चौबे, जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार,संजीव कुमार, जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन, वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरुण यादव, नगर अध्यक्ष चंदन खत्री,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार, कल्पना मेहता,विधानसभा विस्तारक संतोष कुमार, युवा मोर्चा से चंदन सिंह, रवि कुमार,अमित राय, विनय गुप्ता सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहें।